सुना है नेहरूवंशी अवशेष अबुधकुमार राहुल, आर. आर. एस., इन दिनों क्या कर रही है - भारत धर्मी समाज को बतलायेंगे
सुना है नेहरूवंशी अवशेष अबुधकुमार राहुल, आर. आर. एस., इन दिनों क्या कर रही है - भारत धर्मी समाज को बतलायेंगे। पहले वह यह बतलाएं उनका अपना नाम क्या है। उन्हें गांधी क्यों कहा जाए? जबकि उनके पिता के पिता के पिता पारसी थे। इस नेहरू वंश ने कितनी बार अपना नाम और गोत्र बदला है यह बतलाएं ? राष्ट्रीय स्वयं संघ की रूट्स बतलाने से पहले वह इलाहाबाद के पंडों से नेहरू वंश की पूर्व पीढ़ियों का नाम पूछकर बतलाएं । गंगाधर नेहरू का असली नाम और काम क्या था। मोतीलाल नेहरू मुंशी थे कचहरी में या बैरिस्टर ?ये राहुल विन्ची कौन था ? अपने नाना -नानी का पूरा नाम बतलाएं। क्या करते थे आपके नाना के पुरखे ?
आपको एक हफ्ते का समय दिया जाता है - आप का समय शुरू होता है अब।
आपको एक हफ्ते का समय दिया जाता है - आप का समय शुरू होता है अब।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें