सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Quran doesn't discriminate against women ......Indian mosques are a male monopoly from lack of understanding and patriarchy '

Quran doesn't discriminate against women ......Indian mosques are a male monopoly from lack of understanding and patriarchy '

क़ुरान में ५९ मर्तबा पैगम्बर मोहम्मद हाज़रीन सम्बोधन से औरत और मर्द दोनों से एक साथ मुखतिब होते हैं नमाज़ अता करने के लिए वे समुदाय पर बल देते हैं यूं अकेले रहकर भी किसी भी जगा नमाज़ अता की जा सकती है लेकिन सामूहिक प्रार्थना नमाज़ को सम्पूर्णता की ओर परफेक्शन की ओर ले जाती है। सामूहिकता का अपना असर होता है। जो नमाज़ की इबादत, सज़दे की ताकत में इज़ाफ़ा करता है। अज़ान के स्वर न्योता होतें हैं नमाज़ के लिए। ये बुलावा सबके लिए होता है।


'हदीथ ' में पैगमबर( पैगंम्बर )साहब की हिदायतें हैं। कहीं भी मर्द को ये हक़ नहीं दिया गया है वह मौतरमाओं को मस्जिद में जाने से रोके। कहीं भी इंस्टेंट तलाक (तीन तलाक )की बात नहीं की गई है। अलबत्ता तीन बार तलाक लेकर शौहर और बीवी अलग ज़रूर हो सकते हैं लेकिन तीसरा तलाक फिर मुकम्मिल अलहदगी होती है।



हिन्दुस्तान के दिल दिल्ली में ज़मात -ऐ -हिन्द का मुख्यालय है यहां एक साथ आज भी महिलाओं को जुम्मे की नमाज़ अता करते देखा जा सकता है।उनके लिए इस एवज़ अलग स्थान मुकर्रर है। इस संस्था के संस्थापक मौदूदी साब रहे हैं।

केरल



Q राज्य में सबसे ज्यादा अरबी पढ़ने समझने वाले हमारे मुस्लिम भाई बहनें हैं वहां सैंकड़ों की तादाद में मस्जिदों में महिलाओं के अलग जगा नमाज़ अता करने के लिए रखीगई है। इसे खुलेपन के मामले में हिंदुस्तान का तुर्की कहा जा सकता है जहां इल्म सबसे ज्यादा है तरक्की पसंद मोतरमायें हैं।बेहतरीन लिबास में हाथ में स्मार्ट फोन लिए इन्हें देखा जा सकता है। फर्राटे दार ज़बान बोलते। अपने इंडियन नेवल एकाडेमी एषिमला (INA,EHIMALA ,DIST,KANNUR)के दो साला प्रवास के दौरान मैंने देखा किसी भी खाने पीने की बेहतरीन उम्दा जगा पर मौतरमाओं की तादाद ज्यादा रहती है। बसों में इनकी सीट भले खाली पड़ी रहे कोई मर्द उस पर नहीं बैठेगा। यही बात मैंने इरनाकुलम (कोचीन )में भी देखी है। सवाल ये है की बाकी हिन्दुस्तान में मुल्लाओं ने अपनी मनमानी कैसे चलाये रखी है। हाजी अली की दरगाह (मुंबई )आखिर मौतरमाओं ने ही अपने प्रयासों से अपने तैं खुलवाई। तीन तलाक के मामले में भी इनकी पहल रही है। इनके लिए हिन्दुस्तान में अलग sem-in-raries (मज़हब की पढ़ाई के लिए स्कूल ,कालिज मदरसे )होवें जहां क़ुरआन हाफिज़ाएं तैयार की जा सकें,क़ुरआन हाफ़िज़ की तरह जिन्हें पूरी कुरआन जबानी याद हो। हज़ हो या उमराह इनकी साझेदारी हर कदम पर चाहिए। सबसे बड़ी (ओहदे में )समझे जानी वाली मदीना मस्जिद में दोनों एक ही समय पर दो अलग अलग हालों में नमाज़ अता करते हैं।

बड़ी अजीब बात है आतंकियों का मस्जिद में डेरा और पाकीज़आ मौतरमाओं को प्रवेश की इज़ाज़त नहीं।जय हो मुल्ला ,जयजय मुल्ला।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शख्सियत :रश्मि ताई

शख्सियत :रश्मि ताई जो कभी सहपाठी थे अब हमसफ़र हैं 'हमराही' हैं। जी हाँ आप ठीक समझे हैं। हम बात कर रहें हैं 'वाहिनी साहब' रश्मि ताई ,अब रश्मि ठाकरे की। हर कामयाब मर्द के पीछे एक औरत होती है यह विश्वास तब और भी घना -गाढ़ा हो जाता है जब  सौम्यता  और शालीनता की नायाब मिसाल रश्मि ताई से मुखातिब होते हैं। एक आम मध्य वर्गीय परिवार से आईं हैं आप। आपके व्यक्तित्व पे मातुश्री (रश्मि ताई की  माता श्री मती मीणा ताई  )की गहरी छाप है। आप रंगभूमि में ही रहती हैं मेकअप मैन  की तरह. आपने उद्धव जी को सजाया संवारा है। पहले जे. जे. स्कूल आफ आर्ट्स में सहपाठी और अब जीवन संगनी बनकर उनकी अनाम राजनीतिक गुरु और सलाकार रहीं हैं आप। आगे भी ये सफर यूं ही नए क्षितिज नापेगा। आप ने ही हिन्दू हृदय सम्राट बाला केशव  प्रबोधनकर ठाकरे से उनका राजनीतिक वारिस उद्धव जी को बनाये जाने का वचन उनके जीते जी ले लिया था। आप एक अन्नपूर्णा साबित हुई हैं मातोश्री के लिए जो बाला साहब के बीमार होने पर उनकी कुशल पूछने आते सभी आम अउ ख़ास सैनिकों को  अल्पाहार क्या चाव से भरपेट भोजन आ...

किदार शर्मा की यह अनुपम कृति जोगन (१९५०)आज भी उतनी ही सात्विक आंच लिए हुए है गीत -संगीत -पार्श्व- संगीत की ,अभिनय के शीर्ष की। गीतादत्त ,तलत मेहमूद साहब और शमशाद बेगम का स्वर बुलो सी रानी का संगीत अपनी ही परवाज़ लिए हुए था

लड़कियां कितने सपने देखतीं हैं ?हाँ !बेहद के !अपने ही  तैं नहीं अपनी गुड़ियाँ के लिए भी उनके मन में एक विलक्षण  राजकुमार की कामना होती है। चाव से ब्याह रचातीं हैं  अपनी गुड़िया का कोई समझौता नहीं कोई खुरसट उनकी राजकुमारी सी गुड़िया को यूं ब्याह कर ले जाए। और वह बस निर्मूक देखती रहें।  यहां तो साक्षात लंगूर ही था -बूढ़ा खुरसट जिसके साथ सुरभि का सौदा हो रहा था और कोई और नहीं स्वयं उसका सगा भाई बड़े जागीरदार का बेटा ही कर रहा था ये लेनदेन । अपनी शराब की लत और ऐयाशी की खातिर। क़र्ज़ में आकंठ डूबे जागीरदार अपनी लाड़ली बेटी की कोई मदद नहीं कर पा रहे थे। इन्हीं हालातों में सुरभि - वो जिसका मन बादलों के रंग मौसम की रंगीनी देखता था सावन के गीत लिखता था श्रृंगार को संवारता था हर दिन एक नै कविता लिखता था वह स्वयं बिरहा गीत बनने से पहले बैरागिन ही बन गई। जोगिन बन  गई।यह योग और साधना  का मार्ग था। पीछे मुड़कर देखने का वक्त नहीं था।  मीराबाई हो गई सुरभि ज़माने के लिए। अपना नाम -रूप  खोके। प्रारब्ध भी अजीब खेल दिखाता है। अनाथ और नास्तिक विजय भी यहीं इस गाँव में चला आया है ...

पीएम मोदी ने कहाः मैं बेसब्र हूं, क्योंकि जो देश हमसे आगे निकल चुके हैं, हमें उनसे भी आगे जाना है मैं बेचैन हूं, हमारे बच्चों के विकास में बाधा बने कुपोषण से देश को मुक्त कराने के लिए मैं व्याकुल हूं, देश के हर गरीब तक समुचित हेल्थ कवर पहुंचाने के लिए, ताकि वो बीमारी से लड़ सकें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से देश को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि भारत अपनी मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ सकारात्मकता और आत्मविश्वास के बीच 72वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. मोदी ने 2019 के चुनाव से पहले अपने आखिरी स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा, "भारत ने अपना नाम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में दर्ज कराया है. इसने सकारात्मक माहौल बनाया है. हम इस तरह के सकारात्मक माहौल में आजादी का पर्व मना रहे हैं." उन्होंने कहा, "देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है और नियमित रूप से नई ऊंचाइयां छू रहा है." लाल किले से पीएम मोदी ने किया देश को संबोधित (फोटोः Quint Hindi) पीएम मोदी ने कहाः मैं बेसब्र हूं, क्योंकि जो देश हमसे आगे निकल चुके हैं, हमें उनसे भी आगे जाना है मैं बेचैन हूं, हमारे बच्चों के विकास में बाधा बने कुपोषण से देश को मुक्त कराने के लिए मैं व्याकुल हूं, देश के हर गरीब तक समुचित हेल्थ कवर पहुंचाने के लिए, ताकि वो बीमारी से लड़ सकें 11:...