ये ज़नाब आजकल उतने ही मुखर हैं जितना के कभी राज ठाकरे साहब थे। आपने कहा बताया है यदि नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन बन गया तो गुजराती नरेंद्र दामोदर मोदी ,अमित शाह घुसपैंठिऐ घोषित कर दिए जाएंगे। ज़नाब की निगाह में गुजरात के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई ,मोहनदास कर्म चंद गांधी ,भी घुसपैठे माने जाएंगे . नेहरुवियन कुनबा पूरा का पूरा मय मोतीलाल नेहरू घुसपैंठिया मान लिया जाएगा।
प्रकारांतर से वह यह कहना चाहते सोनिया जी भी घुस पैठिया हैं उनकी मजबूरी ये है वह देश की एकल सबला के बारे में ऐसा कह नहीं सकते। बहरसूरत सोनिया जी को उनके मन की बात उनकी मंशा समझ जाना चाहिए।
कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें