सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बोइस एंड गर्ल्स लोक -रूम्स के इस दौर में हमारे नौनिहाल ही नहीं बड़े खुद को कहलवाने वाले महानुभाव बूझ लें :इंटरनेट एक यूज़र फ्रेंडली डिवाइस है। एक बार कुछ अच्छा मांगोगे तो दस अच्छी चीज़ें खुद -ब -खुद आपके दृश्य पट पर आ जाएंगी। एक लोक रूम की चाहत रखोगे दस दौड़ें आयेंगे

बोइस एंड गर्ल्स लोक -रूम्स   के इस दौर में हमारे नौनिहाल ही नहीं बड़े खुद को कहलवाने वाले महानुभाव बूझ लें :इंटरनेट एक यूज़र फ्रेंडली डिवाइस है। एक बार कुछ अच्छा मांगोगे तो दस अच्छी चीज़ें खुद -ब -खुद आपके दृश्य पट पर आ जाएंगी। एक  लोक रूम की चाहत रखोगे दस दौड़ें आयेंगे।जो भी बाद में इस डिवाइस का इस्तेमाल करेगा आपके बाद आपके घर या बाहर (सबके पास अपना लैपटॉप हो स्मार्ट फोन हो यह ज़रूरी नहीं है। वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में पापा मम्मी का स्मार्ट ही आप इस्तेमाल करेंगे। पकड़े जाएंगे आप  लोक रूम में घुसते निकलते।

भले ये फोटो शॉप का हैकिंग का मॉर्फिंग ,स्टाकिंग का दौर है पर साइबर -रोधी -साइंस  भी एक अपराध विज्ञान की तरह पनपता विज्ञान  है जो हर सायबर अपराध की निगहबानी करता रहता है।

जो भी करो अपना हित  -अनहित पारिवारिक छवि का ध्यान रखते हुए ही करो बाद में अपने किये पर हाथ मलने का क्या फायदा है।

बे -शक किशोर वय कई दुस्साहसिक कार्यों की ओर  सहज ले जा सकती है। आज के इस अति -सूचना प्रवाह इन्फॉर्मेशन ओवरलोड के दौर में सब कुछ अच्छा बुरा नेट पर उपलब्ध है। चयन आपका है आपकी वैयक्तिक छवि का है आप क्या दिखना करना चाहते हैं फैसला आपको ही करना है हमारा काम आगाह करना है।
सम्पादकीय 'कालिख में डूबते बच्चे 'सही कहता है 'यह अंधा कुआं देश की ताज़ादम पीढ़ी को निगल जाए ,उसके पहले हमें घर के लड़कों को बचाने की कोशिशें तेज़ कर देनी चाहिए। सचमुच लोकडाउन के इस दौर में जबकि नेट एक सोशल ब्लेक हॉल बनता दिख रहा है। बच्चे हमारा उत्पाद मात्रा रह गए हैं ,बाइप्रोडक्ट हैं, अनुकरण करतें हैं बड़ों का। मैं कई ऐसे घरों में गया जहां नेटफ्लिक्स ,हॉट स्टार अमेज़न प्राइम -वीडियो आन डिमांड पर ऐसे सीरियल धड़ल्ले से देखे जा रहें हैं जिनमें जनपदों में प्रचलित गाली को सामादृत किया जा रहा है। और यह सब बच्चों के साथ  सांझा भी किया जा रहा है।यहां हैकिंग भी है बलात्कार भी।  बहरहाल यह इस परिवेशीय दोष का एक पहलू भर है। हमारे चित्त का निर्माण करने वाले  अनेक  कारक हैं। नेट हमारी खुराक का हिस्सा बन रहा है विविध रूपों में। स्मार्ट फोन उसका एक आयाम भर है जो आन लाइन टीचिंग के इस दौर में हर बच्चे के हाथों में आ गया है। चयन हमारा अपना है दोष नेट में नहीं है हमारे चयन पसंदगी और वरीयता में है। किशोर मन एडवेंचरस होता है थ्रिल कुछ नया करने की वेगवती होती है किशोरवृन्द में । इसे दिशा देने की ज़रूरत  है। नेट से जुड़े आपस में कटे -शोसल डिस्टेंसिंग का ये मतलब तो कतई नहीं है।थोड़ा नज़दीक आएं एक दूसरे तवज्जो भी दें।  
वीरेंद्र शर्मा ,२४५ /२ ,विक्रम विहार ,शंकर विहार कॉप्लेक्स दिल्ली छावनी ११० ०११०   
संदर्भ -सामिग्री :https://www.bbc.com/news/world-asia-india-52541298

कृपया इसी विषय पर नवभारत टाइम्स ने विचार के तहत बेहतरीन सम्पादकीय लिखा है उसे भी आप ज़रूर पढ़ें :नवभारत टाइम्स सात मई २०२० ,इस पर एक उल्लेखित प्रतिक्रिया मेरी भी है जो आप ऊपर पढ़ आये हैं।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शख्सियत :रश्मि ताई

शख्सियत :रश्मि ताई जो कभी सहपाठी थे अब हमसफ़र हैं 'हमराही' हैं। जी हाँ आप ठीक समझे हैं। हम बात कर रहें हैं 'वाहिनी साहब' रश्मि ताई ,अब रश्मि ठाकरे की। हर कामयाब मर्द के पीछे एक औरत होती है यह विश्वास तब और भी घना -गाढ़ा हो जाता है जब  सौम्यता  और शालीनता की नायाब मिसाल रश्मि ताई से मुखातिब होते हैं। एक आम मध्य वर्गीय परिवार से आईं हैं आप। आपके व्यक्तित्व पे मातुश्री (रश्मि ताई की  माता श्री मती मीणा ताई  )की गहरी छाप है। आप रंगभूमि में ही रहती हैं मेकअप मैन  की तरह. आपने उद्धव जी को सजाया संवारा है। पहले जे. जे. स्कूल आफ आर्ट्स में सहपाठी और अब जीवन संगनी बनकर उनकी अनाम राजनीतिक गुरु और सलाकार रहीं हैं आप। आगे भी ये सफर यूं ही नए क्षितिज नापेगा। आप ने ही हिन्दू हृदय सम्राट बाला केशव  प्रबोधनकर ठाकरे से उनका राजनीतिक वारिस उद्धव जी को बनाये जाने का वचन उनके जीते जी ले लिया था। आप एक अन्नपूर्णा साबित हुई हैं मातोश्री के लिए जो बाला साहब के बीमार होने पर उनकी कुशल पूछने आते सभी आम अउ ख़ास सैनिकों को  अल्पाहार क्या चाव से भरपेट भोजन आ...

किदार शर्मा की यह अनुपम कृति जोगन (१९५०)आज भी उतनी ही सात्विक आंच लिए हुए है गीत -संगीत -पार्श्व- संगीत की ,अभिनय के शीर्ष की। गीतादत्त ,तलत मेहमूद साहब और शमशाद बेगम का स्वर बुलो सी रानी का संगीत अपनी ही परवाज़ लिए हुए था

लड़कियां कितने सपने देखतीं हैं ?हाँ !बेहद के !अपने ही  तैं नहीं अपनी गुड़ियाँ के लिए भी उनके मन में एक विलक्षण  राजकुमार की कामना होती है। चाव से ब्याह रचातीं हैं  अपनी गुड़िया का कोई समझौता नहीं कोई खुरसट उनकी राजकुमारी सी गुड़िया को यूं ब्याह कर ले जाए। और वह बस निर्मूक देखती रहें।  यहां तो साक्षात लंगूर ही था -बूढ़ा खुरसट जिसके साथ सुरभि का सौदा हो रहा था और कोई और नहीं स्वयं उसका सगा भाई बड़े जागीरदार का बेटा ही कर रहा था ये लेनदेन । अपनी शराब की लत और ऐयाशी की खातिर। क़र्ज़ में आकंठ डूबे जागीरदार अपनी लाड़ली बेटी की कोई मदद नहीं कर पा रहे थे। इन्हीं हालातों में सुरभि - वो जिसका मन बादलों के रंग मौसम की रंगीनी देखता था सावन के गीत लिखता था श्रृंगार को संवारता था हर दिन एक नै कविता लिखता था वह स्वयं बिरहा गीत बनने से पहले बैरागिन ही बन गई। जोगिन बन  गई।यह योग और साधना  का मार्ग था। पीछे मुड़कर देखने का वक्त नहीं था।  मीराबाई हो गई सुरभि ज़माने के लिए। अपना नाम -रूप  खोके। प्रारब्ध भी अजीब खेल दिखाता है। अनाथ और नास्तिक विजय भी यहीं इस गाँव में चला आया है ...

पीएम मोदी ने कहाः मैं बेसब्र हूं, क्योंकि जो देश हमसे आगे निकल चुके हैं, हमें उनसे भी आगे जाना है मैं बेचैन हूं, हमारे बच्चों के विकास में बाधा बने कुपोषण से देश को मुक्त कराने के लिए मैं व्याकुल हूं, देश के हर गरीब तक समुचित हेल्थ कवर पहुंचाने के लिए, ताकि वो बीमारी से लड़ सकें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से देश को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि भारत अपनी मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ सकारात्मकता और आत्मविश्वास के बीच 72वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. मोदी ने 2019 के चुनाव से पहले अपने आखिरी स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा, "भारत ने अपना नाम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में दर्ज कराया है. इसने सकारात्मक माहौल बनाया है. हम इस तरह के सकारात्मक माहौल में आजादी का पर्व मना रहे हैं." उन्होंने कहा, "देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है और नियमित रूप से नई ऊंचाइयां छू रहा है." लाल किले से पीएम मोदी ने किया देश को संबोधित (फोटोः Quint Hindi) पीएम मोदी ने कहाः मैं बेसब्र हूं, क्योंकि जो देश हमसे आगे निकल चुके हैं, हमें उनसे भी आगे जाना है मैं बेचैन हूं, हमारे बच्चों के विकास में बाधा बने कुपोषण से देश को मुक्त कराने के लिए मैं व्याकुल हूं, देश के हर गरीब तक समुचित हेल्थ कवर पहुंचाने के लिए, ताकि वो बीमारी से लड़ सकें 11:...