बढ़िया धंधा कर रही अमरिंदर सरकार ,
इसके आगे हो गए अम्बानी बेकार।
अम्बानी बेकार युक्ति ऐसी अपनाई ,
वैक्सीन बिकवाय करोड़ों हुई कमाई।
तिस पर भी आरोप लगाया जाता अंधा ,
राहुल की सरकार कर रही बढ़िया धंधा। (ओमप्रकाश तिवारी )
देश पे आई विपदा भारी ,राहुल की थी सब तैयारी ,
वैक्सीन कालाबाज़ारी अमरिंदर की पगड़ी भारी।
दोनों बहना- भैया गायब मची है अफरा तफरी भारी।
अरे !भाईसाहब आउल ! प्यारी सुघड़ सुमुखि बहन जी आपके बच्चों की वैक्सीन मिल गईं हैं।
भाई साहब अबुध कुमार कहलाते हैं।
थक जाते हैं जब मिथ्याचार करते करते ,
बहना को ले आते हैं।
जिनकी बस एक ही योग्यता है इनकी शक़्ल सूरत अपनी दादी से मिलती है। भाई शक्ल तो जयराम रमेश की भी प्रियदर्शिनी से मिलती है। गौर से देखो। बहरहाल असल मुद्दा तुम्हारा वैक्सीन प्रलाप है। स्यापा बंद करो अब।
पटियाला घराना तो देश भक्ति के जाना गया है और अब कालाबाज़ारी के लिए जाना जाएगा। इसीलिए बुजुर्ग कह गए हैं आदमी अपनी सोहबत से जाना जाता है। कांग्रेस का संग दूजा चढ़े न रंग।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें