सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भाजपा में रहकर मुर्दों का कफ़न सिलने वाले यशवंत सिन्हा को मुर्दे याद आ रहें हैं BJP Party Of The Dead, Says Yashwant Sinha

Yashwant Sinha rejected speculation that Union Minister Nitin Gadkari would be projected as the BJP's prime ministerial candidate for 2019 Lok Sabha election.

BJP Party Of The Dead, Says Yashwant Sinha
Yashwant Sinha said everybody was scared of "two people" in the BJP. (File)


PUNE: 
Former union minister Yashwant Sinha on Wednesday slammed the BJP saying it has become a "murdo ki party" (party of the dead), where only two leaders were ruling the roost, while the others were "scared" to challenge them.
He ruled out the possibility of a change in the Bharatiya Janata Party's (BJP) leadership after its losses in the recently concluded assembly polls.
Mr Sinha was speaking at JS Karandikar Memorial Lecture organised at the Pune Union of Working Journalists on 'Current Political Scenario in India and Media'.
Responding to a question, he said, "There will not be any change in the leadership (of the BJP) because everybody is scared."
"Some people in the BJP would often criticise the Congress and dub it as 'murdo ki party',but today the BJP has become 'murdo ki party'...Only two people hold all the power in the party," he said in an apparent reference to party chief Amit Shah and Prime Minister Narendra Modi.
Mr Sinha rejected speculation that Union Minister Nitin Gadkari would be projected as the BJP's prime ministerial candidate for 2019 Lok Sabha election.
"Yes, there are speculation and theories that are making rounds that if the BJP gets less numbers in Lok Sabha polls, Gadkari will be the option before it...but I reject the theory as those who are making these speculation or theories viral, they are forgetting that two people have such a hold on the party that a third person cannot come in front of them," he said.
"No one has the courage to go against them, so the theory is rejected that Gadkari has an opportunity," he added.
Mr Sinha took a dig at PM Modi saying, "Generally the prime minister is first among equals in Parliament, but today the situation is that he is the boss."
When asked what if Urjit Patel had resigned as RBI Governor a month ago, he said, "It would have been better had he resigned when the government started the process to invoke Section 7 of the RBI Act, but that time did not come."
Section 7 of the RBI Act empowers the government to give directions to the central bank's governor on issues of public interest.
Mr Patel, who had a run in with the government over autonomy of the Reserve Bank of India, unexpectedly resigned Monday.
"The economic condition of the country is very bad and it is in danger...it would be good if we grasp the situation as soon as possible. But the government is painting a good picture, calling India the fastest-growing large economy.
"But the situation is bad and since there is no money left, neither with the government nor in the market, they are seeking funds from the RBI," the former finance minister said.
On the appointment of Shaktikanata Das as the new RBI Governor, Mr Sinha claimed he has been sent to the central bank with a purpose.
"I hope he does not succumb to the pressure of the government and give away the money," he said.
Mr Sinha praised Congress president Rahul Gandhi saying he made a "responsible statement" after the results of the assembly polls came in and the BJP leaders would now "think twice before calling him 'pappu'".
Asked if Mr Gandhi will be a strong contender in 2019 elections, he said the Congress' track record had not been good.
COMMENT
"We cannot forget their track record includes the Emergency also. However, the leadership of Rahul Gandhi is different from the previous one and I do not think he would toe the same line," he said.
विशेष कथन :अभी कुछ समय पहले एक चैनल पर इंटरव्यू देते हुए इन महाशय ने फ़रमाया था ''आज देश में हालात आपात काल से भी बदतर है "
ये ज़नाब  छुट्टा  घूम रहे हैं इन्हें कुछ भी अलापने कहने की खुल है (खुली छूट है )इनकी किडनी भी जयप्रकाश नारायण जी की तरह खराब नहीं हुई हैं और देश में आपात काल है। यहां प्रधानमन्त्री को भ्रष्ट कहने वालों को बारहा चोर कहने वाले ज़मानती इनकी नज़र में परम पूज्य हैं इतने के इनके खुद के सुपुत्र उनकी गोद में जा बैठे हैं। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शख्सियत :रश्मि ताई

शख्सियत :रश्मि ताई जो कभी सहपाठी थे अब हमसफ़र हैं 'हमराही' हैं। जी हाँ आप ठीक समझे हैं। हम बात कर रहें हैं 'वाहिनी साहब' रश्मि ताई ,अब रश्मि ठाकरे की। हर कामयाब मर्द के पीछे एक औरत होती है यह विश्वास तब और भी घना -गाढ़ा हो जाता है जब  सौम्यता  और शालीनता की नायाब मिसाल रश्मि ताई से मुखातिब होते हैं। एक आम मध्य वर्गीय परिवार से आईं हैं आप। आपके व्यक्तित्व पे मातुश्री (रश्मि ताई की  माता श्री मती मीणा ताई  )की गहरी छाप है। आप रंगभूमि में ही रहती हैं मेकअप मैन  की तरह. आपने उद्धव जी को सजाया संवारा है। पहले जे. जे. स्कूल आफ आर्ट्स में सहपाठी और अब जीवन संगनी बनकर उनकी अनाम राजनीतिक गुरु और सलाकार रहीं हैं आप। आगे भी ये सफर यूं ही नए क्षितिज नापेगा। आप ने ही हिन्दू हृदय सम्राट बाला केशव  प्रबोधनकर ठाकरे से उनका राजनीतिक वारिस उद्धव जी को बनाये जाने का वचन उनके जीते जी ले लिया था। आप एक अन्नपूर्णा साबित हुई हैं मातोश्री के लिए जो बाला साहब के बीमार होने पर उनकी कुशल पूछने आते सभी आम अउ ख़ास सैनिकों को  अल्पाहार क्या चाव से भरपेट भोजन आग्रह पूर्वक करवातीं थीं। आप लेंस के पी

महाभारत में कहा गया है : यन्न भारते !तन्न भारते !अर्थात जो महाभारत में नहीं है वह अन्यत्र भी नहीं है।ज़ाहिर है अभी जेनेटिक्स भी उन ऊंचाइयों को स्पर्श नहीं कर सकी हैं जो यहां वर्णित हैं

महाभारत में कहा गया है : यन्न भारते !तन्न भारते !अर्थात जो महाभारत में नहीं है वह अन्यत्र भी नहीं है।ज़ाहिर है अभी जेनेटिक्स भी उन ऊंचाइयों को स्पर्श नहीं कर सकी हैं जो यहां वर्णित हैं।    पुराणों में जो कहा गया है वह शुद्ध भौतिक विज्ञानों का निचोड़ भी हो सकता है ,सारतत्व भी। ज़रूरी नहीं है वह महज़ मिथ हो और चंद लेफ्टिए मिलकर उसका मज़ाक बनाते  उपहास करते फिरें । मसलन अगस्त्य मुनि को 'घटसम्भव' कहा गया है। 'कुंभज' और 'घटयौनि' भी 'कलशज :' भी ; एक ही अभिप्राय है इन  पारिभाषिक नामों का जिसका जन्म घड़े से कलश से हुआ है वही अगस्त्य है सप्तऋषि मंडल का शान से चमकने वाला कैनोपास (Canopus )ही अगस्त्य है जो लुब्धक (sirius)के बाद दूसरा सबसे चमकीला ब्राइट स्टार है।  गांधारी के बारे में कहा जाता है जब उसे पता चला कुंती एक बच्चे को उससे पहले जन्म देने वाली है (युधिष्ठिर महाराज ज्येष्ठ पांडव उस समय कुंती के गर्भ में ही थे )उसने ईर्ष्या वश अपने गर्भ में पल रहे भ्रूण के मुष्टि प्रहार से सौ टुकड़े कर दिए यही सौ कौरव बनकर आये। एक ही फर्टिलाइज़्द ह्यूमेन एग के मुष्टि प्रहार से

"भीड़ का कोई चेहरा नहीं होता। भीड़ अनाम होती है ,उन्मादी होती है।"

"भीड़ का कोई चेहरा नहीं होता। भीड़ अनाम होती है ,उन्मादी होती है।" तीसहजारी कोर्ट की घटना को मानव निर्मित कहा जाए ,स्वयंचालित ,स्वत : स्फूर्त या हालात की उपज ?बहस हो सकती है इस मुद्दे पर। मान लीजिये नवंबर २ ,२०१९ तीसहजारी घटना-क्रम लापरवाही का परिणाम था ,जिस की सज़ा तुरत -फुरत माननीय उच्चन्यायालय,दिल्ली ने सुना दी। पूछा जा सकता है : नवंबर ४,२०१९  को जो कुछ साकेत की अदालत और कड़कड़ -डूमाअदालत में  घटा वह भी लापरवाही का परिणाम था। क्या इसका संज्ञान भी तुरता तौर पर दिल्ली की उस अदालत ने लिया। तर्क दिया गया गोली चलाने से पहले पूलिस ने अश्रु गैस के गोले क्यों नहीं दागे ,लाठी चार्ज से पहले वार्निंग क्यों नहीं दी। उत्तर इसका यह भी हो सकता है :क्या जो कुछ घटा नवंबर २ को उसकी किसी को आशंका थी? यह एक दिन भी कचहरी के और दिनों जैसा ही था। जो कुछ घटा तात्कालिक था ,स्पोटेनिअस था ,चंद-क्षणों की गहमा गहमी और बस सब कुछ अ-प्रत्याशित ? तर्क दिया गया ,पुलिस धरने पर बैठने के बजाय देश की सबसे बड़ी अदालत में क्यों नहीं गई। हाईकोर्ट के तुरता फैसले के खिलाफ ? चार नवंबर को अपना आपा खोने वाले  भाडू (भा