श्रीयुत अबुध कुमार ,चिरंजीवी मतिमंद कुमार ,चिरकुमार शिशु ,राहुल -बाबा ,मूढ़धन्य प्रौढ़ बालक , कोई एक विशेषण इस अजूबे के साथ चस्पां नहीं किया गया है।ज़ाहिर है, न ये संज्ञा है ,न सर्वनाम ,विशेषण हो सकता है ,इतना यकीनन मान लेने में कोई हर्ज़ नहीं है। अलबत्ता हम इस सबसे सहमत नहीं हैं हाँ उनका गांधी होना दिखना माना जाना संदेहास्पद ज़रूर प्रतीत होता है। "जो दीसे सो माया।" ये गोचर अगोचर विश्व ये पूरी कायनात ये पूरा प्रपंच ही हमें 'राहु' केतु की तरह मायावी दिखता है।भारतीय राजनीति के राहु क्या हैं खुदा जाने। बहर -सूरत इस मनोरंजन जन रंजन सामिग्री पर हम ने चंद मित्रों ,मैत्रैयों के विचार आमंत्रित किये हैं ,इस खुले विमर्श में आपका योगदान हमारे लिए याचित रहेगा। कृपया अभिव्यक्त होवें :

Congress leader Rahul Gandhi | Video screengrab | Twitter

What is Rahu Of Indian Politics to whom some call Pappu ,many more as Mentally challeged still many tag him with Bermuda Triangle, Flying Saucers and other such hot and perennial ambiguities.What is your take about the subject so called 'Rahul gandhi 'who is neither Rahul Nor Gandhi .
श्रीयुत अबुध कुमार ,चिरंजीवी मतिमंद कुमार ,चिरकुमार शिशु ,राहुल -बाबा ,मूढ़धन्य प्रौढ़ बालक , कोई एक विशेषण इस अजूबे के साथ चस्पां नहीं किया गया है।ज़ाहिर है, न ये संज्ञा है ,न सर्वनाम ,विशेषण हो सकता है ,इतना यकीनन मान लेने में कोई हर्ज़ नहीं है। अलबत्ता हम इस सबसे सहमत नहीं हैं हाँ उनका गांधी होना दिखना माना जाना संदेहास्पद ज़रूर प्रतीत होता है। "जो दीसे सो माया।" ये गोचर अगोचर विश्व ये पूरी कायनात ये पूरा प्रपंच ही हमें 'राहु' केतु की तरह मायावी दिखता है।भारतीय राजनीति के राहु क्या हैं खुदा जाने। बहर -सूरत इस मनोरंजन जन रंजन सामिग्री पर हम ने चंद मित्रों ,मैत्रैयों के विचार आमंत्रित किये हैं ,इस खुले विमर्श में आपका योगदान हमारे लिए याचित रहेगा। कृपया अभिव्यक्त होवें :
सन्दर्भ -सामिग्री :https://scroll.in/article/709163/cartoons-rahul-gandhi-marks-his-presence-by-being-absent-again
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें